सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ऐसे बनाए आम का हलवा मात्र आधे घंटे में - Aam ka halwa

ऐसे बनाए आम का हलवा मात्र आधे घंटे में - Aam ka halwa नमस्ते दोस्तों, कैसे हैं आप सभी? मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब अच्छे होंगे। दोस्तों, आज की हमारी यह रेसिपी ब्लॉग पोस्ट ऐसे बनाए आम का हलवा मात्र आधे घंटे में - Aam ka halwa इस विषय पर आधारित है।   दोस्तों, आम खाना किसे पसंद नहीं होता? लोग गर्मियों के मौसम में बड़े ही चाव से आम खाते हैं और यहां तक कि आम से बने मैंगो जूस का भी आनंद लेते हैं।    ऐसे बनाए आम का हलवा मात्र आधे घंटे में - Aam ka halwa  लेकिन दोस्तों, घर में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें आम खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता या फिर उन्हें आम से बने किसी भी प्रकार के व्यंजन में रुचि नहीं होती।   अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें आम खाने या आम से बने व्यंजन खाने में कोई रुचि नहीं होती, तो आज की यह रेसिपी ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है।   क्योंकि इस रेसिपी ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आम का हलवा कैसे बनाया जाता है और इसकी विधि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।   दोस्तों, वैसे तो आम का हलवा बनाने में किसी परेशानी ...

ऐसे बनाये केले का हलवा झटपट में मात्र 10 मिनट में - Kele Ka Halwa Recipe in Hindi

ऐसे बनाये केले का हलवा झटपट में मात्र 10 मिनट में - Kele Ka Halwa Recipe in Hindi

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों आज का यह लेख Kele Ka Halwa Recipe in Hindi पर आधरित है जिसमे हम आपको स्टेप बाय स्टेप विधि में बताएँगे की कैसे आप भी आसानी से केले का हलवा अपने घर पर बना सकते है.

दोस्तों वैसे तो केला हमरे शारीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है क्योकि इसमें जरुरी पोषक तत्व होते है और अगर हम इस केले को ऐसे ही कच्चा न खा कर इसे हलवा बनाकर खये तो इसके टेस्ट और स्वाद के साथ साथ हमे जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे.

 ऐसे बनाये केले का हलवा झटपट में मात्र 10 मिनट में 

केले का हलवा बनाने से पहले आपका स्वागत है MyInsoGuru ब्लॉग पर, क्योकि इस ब्लॉग पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार की वेज रेसिपी और हलवा सबंधित रेसिपी से जुड़े ब्लॉग पोस्ट देखने को मिलेंगे.

दोस्तों कई बार क्या होता है की जब केला जरुरत से ज्यादा पाक जाता है तो हम अक्सर उस केले को फेक देता है लेकिन अगर आप केले से हलवा बनाने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको उस पके हुए केले को फेकने की कोई जरूतर नही है.

क्योकि जिस विधि से हम केले का हलवा बनायेंगे इसमें कितना भी पका केला हो, उसे इस्तमाल करके आप यानि उस पके हुए केले का इस्तमाल करके आप आसानी से बहुत ही टेस्टी केले का हलवा बना सकते है.

और मेरा यकीं कीजिये की जब आप मेरे द्वारा बताये गए इस विधि से केले का हलवा बनायेंगे तो यह बहुत ही ज्यादा टेस्टी बनेगे और घरके सभी सद्श्य जैसे बच्चे या बूढ़े सभी को यह केले के हलवा रेसिपी पसंद आएगी.

दोस्तों मैं शर्त लगा सकता हूँ की अगर आपने एक बार इस विधि से केले का हलवा बना लिया तो आप हर बार मेरे द्वारा बतये गए इसी विधि से केले का हलवा बनाना चाहेंगे. और अधिक पके हुए केले को कभी भी नही फेखेंगे.

केले का हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 2 Tbsp गुड 
  • 2 पके केले 
  • 3 Tbsp घी 
  • ½ Cup आटा 
  • ¼ Cup सूजी 
  • ¼ Cup चीनी
  • 1 छोटा चम्मच Tsp फ़ूड कलर  
  • 1 Tsp बादाम 

केले का हलवा बनाने की विधि 

केले का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटा सा कोई बर्तन लेना है और उस बर्तन में आपको 2 Tbsp के करीब गुड लेना है.

गुड इसलिए क्योकि गुड के साथ बना हलवा बहुत ही ज्यादा टेस्टी होता है और इससे एक अलग ही प्रकार की खुशबू निकलती है, 

लेकिन अगर आपके पास गुड नही है या आप किसी कारण से गुड का इस्तमाल नही करना चाहते है तो आप इसे स्किप भी कर सकते है.

बर्तन में 2 Tbsp के करीब गुड ऐड करने के बाद आपको इसमें थोड़ी मात्र में पानी ऐड करना है, आपको पानी ज्यादा ऐड नही करना है, आपको पानी बस इतना ही ऐड करना जितना की इसमें पूरा 2 केला एडजस्ट हो जाये यानि पानी ज्यादा न हो केले से,

गुड में पानी ऐड करने के बाद अब आपको इसे करीब 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है ताकि गुड अच्छे तरीके से पानी में मेल्ट हो पाए.

अब आपको दो पके और छीले केले लेने है और इस केले को आपको बारीक़ से गोल गोल आकर में कट कर लेना है और फिर इसे मिक्सी जार की मदद से इसका पेस्ट तैयार कर लेना है.

जब आप केले का पेस्ट तैयार कर ले मिक्सी जार की मदद से तो अब आपको केले के पेस्ट को अलग से किसी बर्तन में रख लेना है.

इधर जब गुड और पानी को मिले 5 मिनट गुजर जाये तो अब आपको किसी चम्मच की मदद से गुड और पानी को अच्छे से मिला लेना है.

आप को गुड को तबतक मिलाते रहना है जबतक की गुड और पानी आपस में अच्छे से घुल नही जाते है.

यह सब कर लेने के बाद आइये अब हम हलवा बनाने की विधि के बारे में जानते है.

केले का हलवा बनाने के लिए आपको एक तावा लेना और और उसे हाई गैस के फ्लेम पर गरम होने का इंतजार करना है.

जब तावा अच्छे से गरम हो जाये तो इसके बाद आपको इसमें 3 Tbsp घी डालना है, फ्रेंड्स एक बाद याद रखे की आप इस रेसिपी में जितना ज्यादा घी ऐड करेंगे.

केला का हलवा उतना ही टेस्टी बनेगा, लेकिन ध्यान रहे की घी जरुरत से ज्यादा ना हो.

घी ऐड करने के बाद जब घी अच्छे से गल जाये और तेल के रूप में आ जाये तो इसके बाद आपको इसमें ½ Cup आटा ऐड करना है.

दोस्तों यहाँ पर हमने गेहू का आटा लिया है, प्रयास आप भी करे की आपको गेहू का आटा लेना है अगर उपलब्द हो तो.

जब आप इसमें ½ Cup आटा के करीब आटा ऐड कर दे तो अब आपको इसमें ¼ Cup के करीब सूजी ऐड करना है.

यह सब ऐड करने के बाद अब आपको गैस के फ्लेम को माध्यम रखते हुए सूजी और आटा को घी के साथ अच्छे से पूरा मिला लेना है.

सूजी और आटा को पूरा मिलाने के बाद अब आपको इसे तबतक भूनना है जबतक की इसका कलर हल्का गोल्डन रंग में ना आ जाये.

जब यह हल्का गोल्डन रंग में आ जाये तो अब आपको इसमें केले का पूरा पेस्ट ऐड कर देना है, 

केले का पेस्ट ऐड करने के बाद अब आपको इसे अच्छे से पूरा मिला लेना है, पूरा मिला लेने के बाद अब आपको इसमें गुड का पानी ऐड करना है.

गुड का पानी ऐड करने के बाद अब आपको इसमें ¼ Cup के करीब चीनी ऐड करना है, चीनी ऐड करने के बाद अब आपको इसमें एक गिलास के करीब पानी ऐड करना है.

ध्यान रहे की आपको इसमें पानी एक ग्लास या इससे ज्यादा ऐड नही करना है, क्योकि पानी ज्यादा ऐड करने से इसके स्वाद में गिरावट देखेने को मिलेगे.

और ज्यादा पानी ऐड करने से यह काफी गिला हो जायेगा और फिर खाने में टेस्टी भी नही लगेगा, इसके लिए आपको इसमें पानी बहुत ही कम कम करके इसे मिलाते हुए इसमें ऐड करना है.

यहाँ पर आपको एक बात का बेहद ही खास ध्यान रखना है की आपको गैस के फ्लैम को माध्यम ही रख कर के इसे चलाना है.

इसे अच्छे से पूरा मिलाने के बाद अब आपको इसमें 1 छोटा चम्मच Tsp फ़ूड कलर ऐड करना है, फ़ूड कलर ऐड करने के बाद अब आपको फिर से दुबारा चीनी सहित आटा और सूजी के मिक्स को एक बार फिर से आपस में मिलाना है.

फ्रेंड्स इसे मिलाने के बाद अब आपको इसमें वापस से दुबारा 1 Tbsp के करीब घी ऐड करना है, घी मिलाने के बाद आपको करीब एक चम्मच के आसपास बादाम ऐड करना है.

यह सब ऐड करने के बाद आपको इसे एक बार पूरा अच्छे तरीके से मिला लेना है, जब आप इसे पूरा मिला ले तो इसके बाद आपको गैस के फ्लैम को एक बार हाई करके इसे फिर से मिलाते हुए चलाना है.

करीब एक मिनट तक हाई गैस के फ्लैम पर भूनने के बाद अब आपको यह केले का हलवा बनकर पूरी तरह से तैयार हो चूका है.

आप चाहे तो इसे रोटी या चावल के साथ खा सकते है या अपने दोस्तों या फॉर अपने रिश्तेदारों को भी खिला सकते है.

निष्कर्ष – 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह झटपट में केले का हलवा की रेसिपी जरुर से पसंद आई होगी, क्योकि इस रेसिपी पोस्ट में मैंने केले का हलवा बनाने को लेकर पूरी जानकारी से इसके लिए लेख लिखा है.

इस लेख में आपको केले का हलवा से सबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी, तो अगर आप भी केले का हलवा बनाना चाहते है.

तो मेरी मनो तो आप मेरे द्वारा बताये गए इस रेसिपी को जरुर अपना करके इस विधि से अपने घर में अपने घर के लोगो के लिए केले का हलवा बनाये.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नारियल का हलवा कैसे बनाये? इस विधि से बनाये नारियल का हलवा - Nariyal Ka Halwa Recipe in Hindi

नारियल का हलवा कैसे बनाये? इस विधि से बनाये नारियल का हलवा - Nariyal Ka Halwa Recipe in Hindi नमस्ते दोस्तों! कैसे हैं आप सब? मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों, आज का हमारा यह लेख नारियल का हलवा कैसे बनाये? इस विधि से बनाये नारियल का हलवा - Nariyal Ka Halwa Recipe in Hindi इस विषय पर आधारित है।  नारियल का हलवा कैसे बनाये? इस विधि से बनाये नारियल का हलवा  दोस्तों, आज की इस रेसिपी ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पूरी डिटेल में जानकारी देंगे कि कैसे आप भी अपने घर में बिना किसी परेशानी के नारियल का हलवा बना सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के। दोस्तों नारियल का हलवा बनाना तो हर कोई चाहता है लेकिन इसे बनाना इतना आसान नहीं है, लोग अलग-अलग तरीके से नारियल का हलवा बनाते हैं। नारियल का हलवा को बनाना बहुत ही आसान है लेकिन आपको इसमें लिए मेरे द्वारा बताए गए रेसिपी टिप्स को फॉलो करना होगा। दोस्तों मैं आपको आज इस विधि से नारियल का हलवा बनाने के तरीके के बारे में बताऊंगी अगर आप मेरे द्वारा बताए गए इस विधि से नारियल का हलवा बनाते हैं। तो यकीन मानिए जब आप मेरे बताए गए विधि से नारियल का हल...

इस विधि से बनाये मीठा और टेस्टी बेसन का हलवा - Besan Ka Halwa Kaise Banta Hai

इस विधि से बनाये मीठा और टेस्टी बेसन का हलवा - Besan Ka Halwa Kaise Banta Hai नमस्ते दोस्तों, कैसे हैं आप सब? मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों, आज की हमारी यह रेसिपी इस विधि से बनाये मीठा और टेस्टी बेसन का हलवा - Besan Ka Halwa Kaise Banta Hai है पर आधारित यह रेसिपी ब्लॉग पोस्ट आधारित है। दोस्तों, क्योंकि आज की यह रेसिपी ब्लॉग बेसन का हलवा पर आधारित होने वाली है, तो आप इस बेसन के हलवे को अपने किसी भी पर्व या त्यौहार में बना सकते हैं।  मीठा और टेस्टी बेसन का हलवा  बेसन का हलवा घर में किसे पसंद नही आता, क्योकि यह एक मात्र ऐसे हलवा है जिसको घर के सभी लोग फिर चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े हो हा फिर नवजवान ही क्यों न हो। बेसन का हलवा सभी को पसंद आता है, दोस्तों बेसन का हलवा एक तो मीठा होता है और दूसरा यह की यह हमारे शारीर में बेसन खाने के लाभ भी बहुत है। आइये अब हम बिना किसी देरी के बेसन का हलवा बनने की विधि के बारे में जानते है लेकिन इससे पहले हम हर बार की तरह हम इसमें लगने वाले आवश्यक सामग्री के बारे में जानकारी ले लेते है। बेसन का हलवा बनाने सबंधित आवश्यक सामग्री...

टेस्टी चटपटी अंगूर का हलवा कैसे बनाए? - Angur Ka Halwa

टेस्टी चटपटी अंगूर का हलवा कैसे बनाए? - Angur Ka Halwa नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब? मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों, आज का हमारा यह लेख टेस्टी चटपटी अंगूर का हलवा कैसे बनाए? - Angur Ka Halwa, इस रेसिपी ब्लॉग पर आधारित है।   अंगूर का हलवा या अंगूर खाना किसे पसंद नहीं होता? अंगूर को हम बड़े ही चाव के साथ खाते हैं। दोस्तों, फलों में से अंगूर एक ऐसा फल है जिसे अक्सर घर के सभी लोग खाना पसंद करते हैं।    टेस्टी चटपटी अंगूर का हलवा कैसे बनाए? - Angur Ka Halwa  घर में बच्चे हों या फिर बुजुर्ग या फिर कोई जवान आदमी ही क्यों न हो, सभी लोगों को अंगूर खाना बेहद ही पसंद होता है।   दोस्तों, वैसे तो अंगूर लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं, लेकिन जब बात आती है अंगूर से बने विभिन्न प्रकार के देसी आइटम की, तो ऐसे में लोग और भी ज्यादा अंगूर से बने आइटम को खाना पसंद करते हैं।   दोस्तों, अंगूर एक ऐसा फल है जिससे हम कई प्रकार के आइटम बनाकर खा सकते हैं, जिसमें से एक अंगूर का हलवा भी है।   अंगूर का हलवा वैसे तो बनाना बहुत ही ...